प्रभु आपको एक और मौका देंगें।

तब यहोवा का वचन दूसरी बार योना के पास पहुँचा, उठ कर उस बड़े नगर नीनवे को जा, और जो बात मैं तुझ से कहूंगा, उसका उसमें प्रचार कर।

योना 3ः1-2

video Link https://youtu.be/-12xiHpipBE?si=MOBlH__J-gNFEX2U

आपकी कोई भी गलती परमेश्वर की योजना को नहीं रोक सकती

आपकी कोई भी गलती परमेश्वर की योजना को रोक नहीं सकती परमेश्वर की योजना जो आपके जीवन के लिये है वह निश्चय पूरी होती है। हो सकता है परमेश्वर के पीछे चलते-चलते आपने कुछ गलतियाँ कर दी हों और आप सोचते हो कि परमेश्वर की योजना आपके जीवन में पूरी नहीं होेगी क्योंकि आपने गलतियाँ कर दी हैं, और आप गलत रास्ते पर निकल पड़े थे। परन्तु आज मैं आप से कहूँगा कि यदि आप अपनी गलती को मान लेते हैं, तो प्रभु उस उत्तम योजना को जो आपके लाभ की है, आपके जीवन में जरूर पूरा करेंगे और फिर से प्रभु आपको इस्तेमाल करेंगे। जैसे हम योना के जीवन में देखते हैं। परमेश्वर ने योना को बुलाया कि वह निनवे को जाये और वहाँ पर भविष्यवाणी करे परन्तु वह निनवे नहीं गया और तरसीस को चला गया और जानबूझकर उसने परमेश्वर की आज्ञा का उलंघन किया और इस प्रकार वह तीन दिन मछली के पेट में रहा, वहां योना ने परमेश्वर से प्रार्थना किया, तब मछली ने उसे जमीन पर उगला।

प्रभु का वचन योना के पास दूसरी बार पहुँचा

योना 3ः1-2 में परमेश्वर का वचन फिर से दूसरी बार योना के पास पहुँचा कि उठ और उस बढ़े नगर निनवे को जा और जो मैं तुझे कहुँगा वहाँ पर प्रचार कर। पहली बार उसने परमेश्वर की आज्ञा का उलंघन कर दिया वह परमेश्वर के पीछे नहीं चला लेकिन परमेश्वर ने उसे छोड़ा नहीं और जब वह फिर से वापस आया अर्थात जब उसने पश्चाताप किया जब परमेश्वर ने उसे फिर से इस्तेमाल किया। यहाँ पर हम देखते हैं कि परमेश्वर तैयार था उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिये। प्रभु चाहते तो योना के स्थान पर किसी और को इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन प्रभु ने ऐसा नहीं किया क्योंकि प्रभु के पास योना के लिये विशेष योजना थी इसलिये परमेश्वर ने केवल उसी को चुना और कहा की वहाँ जाकर प्रचार कर। हम पतरस के जीवन में भी देखते हैं, कि पतरस ने येशु मसीह का इनकार कर दिया लेकिन जब प्रभु यीशु मसीह मुर्दों मे से जी उठे तब प्रभु येशु मसीह उसी के पास गये और उससे कहा की क्या तु मुझसे प्रेम करता है, पतरस ने कहा कि हाँ प्रभु मैं तुझसे प्यार करता हूॅ। प्रभु ने उससे कहा कि जा और मेरी भेड़ों को चरा और उनकी रखवाली कर, मै तुझ चट्टान पर अपनी कलीसिया बनाऊँगा ।

हारून का जीवन

हम हारून के जीवन से देखते हैं हारून ने इस्रालियों से पाप करवा दिया और परमेश्वर की दृष्टि में उसने गुनाह कर दिया लेकिन बाद में हम देखते हैं कि परमेश्वर ने मूसा से कहा कि हारून और उसके बेटों का अभिषेक कर। हम देखते हैं। कि परमेश्वर ने इन सबको दूसरा मौका दिया इसी प्रकार यदि आपसे कोई गलती हो गयी है। तो डरें नहीं परमेश्वर आपको भी दूसरा मौका देंगें। ये न सोचें कि आपका गुनाह माफ न होगा, आप प्रभु के पास जायें और प्रभु से माफी माँगे और प्रभु के सामने अपने अपराध को मान लें, वह आपको फिर से उठायेंगे फिर से इस्तेमााल करेंगे। क्योंकि उसकी योजना जो आपके लिये है समाप्त नहीं हुई है बल्कि अगर आप प्रभु के पास आते हैं तो वह अपनी योजना को आपके जीवन में पूरा करेंगें। प्रभु आपको इस वचन के द्वारा आशीष दे आमीन।

प्रार्थना

प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं कि यदि हमारा जीवन आपकी योजना के अनुसार नहीं चल रहा हैै तो हमें माफ करें और हमें दूसरा मौका दें ताकि हम आपकी योजना को अपने जीवन में पूरा कर सकें और एक आज्ञाकारी जीवन जी सके आमीन

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these