प्रभु आपको सही रास्ता दिखायेंगे

दोस्तों, हो सकता है आप अपने जीवन के ऐसे दौर से होकर गुजर रहे हों, जब आपको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा, तो ऐसे समय में प्रभु आपका मार्गदर्शन करेंगे और आपको सही रास्ता दिखायेंगे, जैसे उन्होंने यहोशू को सही रास्ता दिखाया। जैसा की बाइबिल में लिखा है-:

यहोशू 5ः14

“तब उसने उतर दिया, “नहीं ; वरन् मैं यहोवा की सेना का प्रधान होकर अभी आया हूँ ।” तब यहोशू ने पृथ्वी पर मुंह के बल गिरकर दण्डवत् किया और उससे कहा, “अपने दास के लिए मेरे प्रभु की क्या आज्ञा है ?”

दोस्तों, एक बार यहोशू के जीवन में ऐसा हुआ कि जब यहोशू यरीहो नगर के पास था, और यहोशू यरीहो नगर में प्रवेश करना चाहता था; परन्तु उसके सामने यरीहो की दीवार एक बहुत बड़ी बाधा, एक बहुत बड़ी रूकावट, या एक बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़ी थी।

अब कैसे उस नगर में प्रवेश करें? ये यहोशू को समझ नहीं आ रहा था, कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था ; क्योंकि सारे रास्तें यरीहो के नगर वालों ने बन्द कर रखे थे।

परमेश्वर की योजना का प्रगट होना

परन्तु ऐसा हुआ कि यहोशू ने एक पुरूष को देखा जो नंगी तलवार लिए खडा था, यहोशू उसके पास गया और उससे पूछा कि तू किसकी ओर का है हमारे विरोधियों की या हमारी उसने कहा मैं यहोवा की सेना का प्रधान होकर अभी आया हूं, तब यहोशू भूमि पर गिर पड़ा और कहा मेरे प्रभु की मेरे लिए क्या आज्ञा है।

आगे वचन कहता है कि परमेश्वर ने यहोशू को बताया कि वो कैसे यरीहो की दीवार को पार कर सकते हैं, वो रहस्य, वो रास्ता प्रभु ने उसे बताया, जिस पर चलकर वो दीवार नीव से गिर पड़ी, यहोशू और इस्राएली यरीहो नगर में प्रवेश कर गये।

परमेश्वर आपको भी मार्ग दिखायेगा


दोस्तों आप निराश न होंये यदि आपको भी कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा, आप ऐसे परमेश्वर पर विश्वास करते हैं जो अपने लोगों को सही मार्गदर्शन करता है, आप प्रार्थना करें प्रभु आपका मार्गदर्शन करेंगे, आपको सही रास्ता दिखायेंगे, आपके लिए रास्ता बनायेंगे।

प्रभु आपको इस वचन के द्वारा आशीष दे |

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these