जब हम जानते हैं, कि जो कुछ हम मांगते हैं वह हमारी सुनता है, तो यह भी जानते हैं, कि जो कुछ हम ने उस से मांगा, वह पाया है।
1 युहन्ना 5ः15
video Link https://youtu.be/aaLzC5Mmtko?si=j2UvdF1L96pWUzZj
प्रभु आपकी प्रार्थना का उत्तर देगा। हो सकता है आप किसी विषय को लेकर काफी लम्बे समय से प्रार्थना कर रहे हों। और आप चिन्तित हो कि कब आपकी प्रार्थना का उत्तर मिलेगा और कब मेरे जीवन में काम होगा। आज प्रभु का वचन आपको उत्साहित करता है, कि प्रभु आपकी प्रार्थनाओं का उत्तर आपके जीवन में बहुत जल्दी देगें और आपकी प्राथनाओं का जवाब आपको मिलेगा। 1 युहन्ना 5ः15 में प्रेरित युहन्ना कहते हैं, कि जो कुछ हम प्रभु येशु मसीह से माँगते हैं, वह हमारी सुनता है। उन्हें कैसे पता क्योंकि बाइबल में वचन लिखा है। कि (यहुन्ना 14ः14) यदि तुम मुझ से मेरे नाम से कुछ मांगोगे तो मैं उसे करूंगा। और इस बात पर विश्वास करके यहुन्ना कहते हैं, कि जो कुछ हम उससे माँगते हैं वह हमारी प्रथनाओं को सुनता है।
बाइबल कहती हैं कि परमेश्वर के कान धर्मीजन की प्राथनाओं पर लगी रहती है। वह उनकी प्राथनाओं को सुनता है। जो उससे प्रार्थना करते हैैं परमेश्वर हर एक की प्रार्थनाओं को सुनता हैं। जो संकट के समय में, विपत्ति के समय में परमेश्वर की तरफ ताकता है, परमेश्वर उसे संकट से छुड़ाता है। हम बाइबल में हजारों उदाहरणों को देखते हैं। और अपने जीवन में भी देखते हैं और बहुत सी गवाहियों को हम लोग सुनते हैं, कि प्रभु से जो कोई प्रार्थना करता है, परमेश्वर उसकी प्रार्थनाओं का उत्तर देता है।
इसी प्रकार से इस विश्वास के साथ में यहुन्ना कहते है। जो कुछ हम उससे माँगते हैं, वह हमारी सुनता है। क्योंकि उसका वचन कहता है, कि जो कुछ तुम मेरे नाम से माँगोगे मैं तुम्हारे लियेे करूँगा और निश्चय परमेश्वर अपने धर्मीजन की प्रार्थनाओं का उत्तर देता है। फिर वह आगे कहते हैं कि जब हमें पता है कि वह हमारी सुनता है तो हम ये भी जानते हैं कि जो कुछ हमने उससे माँगा है, वह पा लिया है, तो हमें इस बात का यकीन है, कि जो कुछ हम उससे माँग रहे हैं वह हमने पा लिया है। उसके वचन के अनुसार उसके वादे के अनुसार हम जानते हैं, कि जो कुछ आज हम उससे माँग रहे हैं वह हमें मिल चुका है और पा लिया है।
दोस्तों इसी प्रकार से आज मैं आप से कहुँगा और आपको उत्साहित करूँगा कि जो कुछ आप ने प्रभु से माँगा है, जो कुछ आप माँग रहे हैं, और जो कुछ आप माँगने जा रहें है, आप मान लें कि आप उसे पा चुके हैं यही यहुन्ना कह रहे हैं। कि हम जानते हैं कि हमने उसे पा लिया है। आप उसे रिसीव कर लें आप उसे अपने जीवन में मान लें कि जो कुछ आप माँग रहे है प्रभु से, उसको आपने पा लिया है।
यदि आप एक अच्छी जॉब के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, तो आज से आप मान लें उस बात को कि प्रभु आपने मुझे उस अच्छी जॉब को दे दिया है। यदि आप अच्छे जीवनसाथी के लिये प्रार्थना कर रहें है तो आप मान लें उस बात को कि वह मुझे मिल चुका है। आप जो भी कल्पना कर रहें हैं अपने भविष्य के लिये, जो भी प्रार्थना आप कर रहें हैं अपने भविष्य के लिये तो आप मान लें कि वह आपको मिल गया है।
यहुन्ना की तरह इस बात का ऐलान करेें कि आपने उसे पा लिया है। क्योंकि ये आपके विश्वास को दर्शाता है और रोज सुबह शाम उस बात के लिये प्रभु का धन्यवाद करें कि प्रभु तेरा धन्यावाद कि मैने उसे पा लिया है। जब आप इस प्रकार से करते हैं तो निश्चय प्रभु आने वाले दिनों में आपकी प्रार्थना का उत्तर देंगें। प्रभु आपको इस वचन के द्वारा आशीष दे आमीन ।
प्रार्थनाः-
प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं कि हमारा विश्वास इतना बड़ जाये कि हम जिस बात के लिये प्रार्थना करें तो हम उसकी प्रतीति करें की वह हमें मिल गया है। और मन में कोई संदेह न रखें कि हमें हमारी प्रार्थना का उत्तर मिलेगा की नहीं। आमीन ।