परिस्थितियाँ बदल जायेंगी

जैसे कि मिश्र देश से तेरे निकल आने के दिनों में, वैसे ही अब मैं उसको अदभुद काम दिखाऊंगा।

मीका 7ः15

  प्रभु आपके जीवन में अद्भुत आश्चर्यकर्म करेंगें। आपकी सोच और समझ से भी बढ़कर प्रभु आपके जीवन में कार्य करेंगे। यदि आप प्रभु से प्रेम करते हैं और उसके पीछे चल रहे हैैं। तो परमेश्वर आपके जीवन में भी अद्भुत आश्चर्य कामों को दिखायेंगे। मीका 7ः15 में परमेश्वर का वचन अपने लोगों के लिये कहता है। कि जैसे मैंने मिश्र देश से निकलते समय, तुम लोेंगों के जीवन में, और तुम्हारे पूर्वजों के जीवन में, अद्भुत आश्चर्यकर्मों को दिखाया था। उसी प्रकार से मैं फिर से तुम लोगों के जीवन में अद्भुत आश्चर्यकर्मों को दिखाऊँगा। यहाँ पर हम देेखते हैं, मिश्र देश से निकलते हुये परमेश्वर ने अद्भुत-अद्भुत आश्चर्यकर्मों को किया था। इस्रालियों को बचा लिया था। लाल समुद्र को दो भाग कर दिया था। फिरोन की सेना को मार गिराया था। स्वर्ग से उनके लिये मन्ना बरसाया था। बटेरे बरसायी थी। उनकी जरूरतों को पूरा किया था, उनके लिये युद्धों को लड़ा था, उनको विजय किया था, उनके लिये प्रबन्ध किया था, उनको पानी दिया था। इस प्रकार उनकी जरूरतों की चीजें को परमेश्वर ने उनको उपलब्ध कराया था। और उनके लिये बादल और आग का खम्बा बनकर उनके साथ-साथ चला; और उनकी अगुवाई की; उनसे बातचीत की, इस प्रकार परमेश्वर ने उदभुत आश्चर्यक्रम इस्र्रालियों के लिये किये।
  इसी प्रकार से प्रभु आपके जीवन में भी करेंगे। हो सकता है कि आप कठिन समय से होकर गुजर रहे हों, मुसीबतें, विपत्तियां, रूकावटें, बाधायें आपके जीवन में हों तो आप निराश न होंये। प्रभु पर भरोसा रखें प्रार्थना में लगे रहें। क्योंकि हमारा प्रभु वह परमेश्वर हैं, जो लाल समुद्र्र को दो भागों में बांट सकते है, जो आपके लिये प्रबन्ध कर सकते है, जो आपके लिये चट्टान से पानी निकाल सकते हैं। उनके लिये कोई काम असम्भव नहीं यदि आप उसके पीछे चल रहें हैं तो वह आपके जीवन में कार्य करेंगे। वह आपको ऐसी परस्थिति में नहीं छोड़ेंगे अपितु इस परस्थिति से आपको बाहर निकालेंगे। बस आप इस बात का ध्यान रखें कि मेरा परमेश्वर मेरे जीवन में अद्भुत आश्चर्यकर्मों को करेगा। जैसे उन्होने मिश्र से इस्रालियों को निकाला, उसी प्रकार से वह मुझे भी इस परस्थिति से बाहर निकालेगा।
प्रभु आपको इस वचन के द्वारा आशीष दे आमीन।

प्रार्थनाः- प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं। कि हम आपके वचनों और आज्ञाओं पर चलना सीखें। ताकि जिस प्रकार आपने इस्रालियों के जीवन में अद्भुत आश्चर्य कामों को दिखाया उसी प्रकार हमारे जीवनों में भी अद्भुत आश्चर्य कामों को करें आमीन।

 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these