क्या आपको सही रास्ता नज़र नही आ रहा ?

हो सकता है आपको आपके जीवन में सही रास्ता नज़र नही आ रहा हो, आप कंफ्यूज हो रहे हो या फिर आप बोज के तले दबे जा रहे है || तो मैं आपसे कहूँगा इन वचनों को ध्यान से पढ़े और मनन करे प्रभु आपको सही मार्ग दिखायेंगे ||

मूसा न्याय करते हुए

हम देखते हैं निर्गमन  18 अध्याय में जब मूसा का ससुर मूसा से  मिलने के लिए आया और उसने देखा कि सुबह से शाम हो गई परंतु मूसा एक जगह पर बैठा हुआ है और बहुत से लोग उसके पास आ रहे हैं। जब शाम को मूसा अपने ससुर से मिला तो उसके ससुर ने उससे पूछा कि तू क्या कर रहा था  वहाँ पर लोगों के साथ में। मूसा ने बताया कि मैं वहाँ पर लोगों का न्याय कर रहा था जो उनके मुकदमे होते हैं वे लोग मेरे पास लेकर के आते हैं। मैं उनका न्याय करता हूँ और परमेश्वर की व्यवस्था और परमेश्वर के नियम और परमेश्वर के आज्ञाओं को उन्हें समझाता हूँ ताकि वो उसके अनुसार अपने जीवन को व्यतीत करें और किसी भी प्रकार का मुकदमा उनके बीच में ना रहे। मूसा के ससुर ने कहा कि इस प्रकार से तो तू थक जायेगा।

सलाह

इसलिए अब तू इस काम को कर जिसकी मैं तुझे एक सलाह देता हूँ कि-“तू हजार लोगों के ऊपर एक न्यायि को रख, सौ लोगों के ऊपर एक न्यायि रख, दस लोगों के ऊपर एक और न्यायि को रख, इस प्रकार से सब लोगों के ऊपर कुछ चुनिंदा लोगों को रख दे जो उन लोगों का न्याय किया करे जो उन्हें परमेश्वर कि आज्ञाएँ, परमेश्वर की विधियों को सिखाया करे और यदि कोई बडा मुकदमा हो उसे वो लेकर तेरे पास आये तब तू उस बडे मुकदमे को हल करना। बाकी छोटे छोटे जितने भी मुकदमे होंगे उन्हें वे लोग ही हल कर दिया करें”। तब मूसा ने अपने ससुर की बात को माना और उसी प्रकार से वो करने लगा और इस प्रकार से मूसा का बोझ हल्का हो गया।

परमेश्वर आपको भी सलाह देंगे :-

हो सकता है, आप भटक रहें हों अपने जीवन में आपको सही रास्ता नहीं मिल रहा हो, आपको क्या करना है क्या नहीं करना है, आपके लिए उचित रास्ता क्या है, आप कंफ्यूज हो गए हों तो मैं आपसे कहूंगा कि प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कीजिए जब आप प्रार्थना करेंगे तो वह आपको सलाह देंगे, जिस प्रकार मूसा के ससुर ने मूसा को सलाह दी और परमेश्वर ने उस सलाह के अनुसार करने को कहा  और फिर मूसा ने उसी प्रकार से किया, उसी प्रकार से परमेश्वर आपको भी सलाह देंगे और आपकी भी सहायता करेंगे आपको भी ज्ञान बुद्धि से भरेगा ताकि आप उस सही मार्ग पर चल सको जो आपके लिए बेहतर है , जो आपके लिए अच्छा है

 हो सकता है कि हर कोई आपको सलाह दें परंतु आपको हर एक की सलाह नहीं मान लेनी है| यहां पर मूसा ने अपने ससुर की सलाह को तब माना जब उसने परमेश्वर से पहले पूछा होगा क्योंकि यहां पर उसका ससुर कहता है कि “यदि परमेश्वर तुझे यह करने कि आज्ञा दे तब तू यह करना”

उसने प्रार्थना की होगी कि ऐसा करना है कि नहीं इसका मतलब आपको भी सलाह को अपने जीवन में Apply करने से पहले परमेश्वर से पूछना है कि प्रभु क्या वास्तव में यह सलाह मेरे लिए सही है और यदि आपको उत्तर मिले “हाँ” तो आप उसे अपने जीवन में लागू करें ||

 

परमेश्वर की सलाह आपको परमेश्वर के वचनों के द्वारा मिल सकती है, बाइबल के द्वारा मिल सकती है,  या फिर किसी धर्मी जन के द्वारा परमेश्वर आपको सलाह दे सकते हैं तो आप उस सलाह को परमेश्वर से स्पष्ट करें और फिर उसके अनुसार अपने जीवन को व्यतीत करें ||

प्रार्थना

प्रभु येशु मसीह हम धन्यवाद करते है आज के दिन के लिए इन सुन्दर वचनों के लिए हम प्रार्थना करते है कि जिन भी भाई-बहनों ने इन वचनों को पढ़ा उनको आप सही मार्ग दिखाए क्योकि मार्ग सत्य और जीवन आप ही है | इन वचनों के द्वारा प्रभु आपक इनके जीवन में कार्य करें आमीन ||

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these