उस ने उत्तर दिया, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपने सारे शक्ति और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख; और अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।
लूका 10ः27
video link https://youtu.be/EQniEHoHM9k?si=9DoLgCUMJAVo5nOX
आज हम लोग जानेंगे कि प्रभु यीशु मसीह ने हमको क्यों चुना। हम एक उदाहरण से जानेगे कि एक लड़का और एक लड़की शादी क्यों करते हैं, क्या केवल अपने शारिरिक जरूरतों को पूरा करने के लिये, नहीं! बल्कि इसलिये ताकि उनके द्वारा एक नये परिवार का जन्म हो, या फिर इसलिये कि उन्हें इस पूरे जीवन सफर में एक साथी की जरूरत होती है, जो हर समय सुख और दुःख में उनके साथ-साथ चले और अपनी बातों को एक दूसरे से साझा कर सके, इसलिये सभी लोग शादी करते हैं। इसी प्रकार से हम लोग देखते हैं, कि प्रभु ने इतनी बड़ी भीड़ में आपको और मुझको चुना क्योंकि वह चाहते हैं कि आप प्रभु के परिवार का सदस्य बने और अनन्तकाल तक उसके साथ में रहें। आपके द्वारा उसका राज्य इस धरती पर फैले। आपके जैसे मसीह लोगों का निर्माण हो आपके द्वारा इसलिए प्रभु ने आपको चुना है।
युहन्ना 15ः15 में प्रभु येशु ने कहा कि ’अब से मैं तुम्हें दास नहीं कहूंगा अब से मैं तुम्हें अपना भाई कहूंगा’ इसलिये प्रभु यीशु मसीह ने हमें इसलिये बुलाया ताकि आप और मैं उसके भाई बन जायें। इसलिये आपको प्रभु की और करीबी में जाना है। प्रार्थना करना है, वचन को पड़ना है और उसके अनुसार अपने जीवन को व्यतीत करना है, और जो उसको अच्छा लगता है वही आपको करना है, अर्थात उसकी आज्ञाओं का पालन। और जब आप इस प्रकार से करेंगे तो आप उसके परिवार के सदस्य बन जायेंगे और वह अनन्तकाल तक आपके साथ में रहेगा। आमीन
प्रार्थनाः- प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं कि जिस प्रकार आपने हमें चुना है। उसी प्रकार हम आपमें बढ़ते जाँये और वचन के अनुसार जीवन बितायें और लोगों के लिये आशीष का कारण बनते जाँयें आमीन।