और उसी दिन यहोवा ने रात को उसे दर्शन देकर कहा, मैं तेरे पिता इब्राहीम का परमेश्वर हूँ; मत डर, क्योकि मैं तेरे साथ हूँ, और अपने दास इब्राहीम के कारण तुझे आशीष दूंगा, और तेरा वंश बढ़ाऊँगा|
उत्पत्ति 26ः24
उत्पत्ति 26 अध्याय में जब इसहाक गरार देश में फलवन्त होने लगता है। और उसकी धन संम्पत्ति बढ़ जाती है। क्योंकि परमेश्वर उसके साथ होता है। तो फिलिस्थी लोग इसहाक को देखकर जलने लगते हैं। इसलिये अभिमेलेक इसहाक से कहता है, कि तू यहाँ से चला जा क्योंकि तू हम से सामर्थी हो गया है। फिर इसहाक वहाँ से चला गया और गरार के नाले में उसने अपना तम्बु लगाया। और वहाँ पर एक कुवां खुदवाया परन्तु जो वहाँ के निवासी थे उन्होंने इसहाक का विरोध किया और उस कुवें को वापिस ले लिया इस प्रकार इसहाक ने फिर एक नया कुआँ खुदवाया और फिर से गरार देश के चरवाहों ने उसका विरोध किया और उस कुवें को भी उससे ले लिया, क्योंकि उन्होेंने कहा कि ये पानी और कुआँ हमारा है। फिर इसहाक ने एक और कुआँ खुदवाया और फिर उसका विरोध नहीं हुआ।
यहाँ पर हम देखते हैं कि इसहाक का बार-बार विरोध हुआ इससे हम क्या समझते हैं कि क्या परमेश्वर इसहाक के साथ नहीं था! नहीं ऐसा नहीं है। हम उत्पत्ति 26ः24 में देखते हैं कि रात में परमेंश्वर ने इसहाक को दर्शन दिया और कहा मत ड़र मैं तेरे साथ हूँ, चाहे लोग तेरा विरोध कर रहेें हैं या तुझे परेशान कर रहे हैं या फिर लोग तेरी योजनाओं का खण्ड़न करने का प्रयास कर रहे हैं और तेरे रास्ते में रूकावटेें लाकर तुझे परेशान कर रहे हैं। परन्तु तुझे ड़रने कि आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मैं तेरे साथ में हूँ और निश्चय तुझे मेरे दास अब्राहम के कारण आशीष दूंगा और तेरे वंश को बढ़ाऊँगा।
लोगों ने इसहाक को रोकने की कोशिष की परन्तु परमेश्वर उसके साथ में था इसलिए कोई भी उसकी हानि नहीं कर पाया और न उसकी योजना को नष्ट कर पाया। उन्होने कोशिष की परन्तु इसहाक हारा नहीं, रूकावटों के बाद भी कुवें खुदवाने बन्द नहीं किये। यही आपको भी करना है। चाहे आपके जीवन में समस्यायेें हैं रूकावटें हैं परन्तु आपको रूकना नहीं है ये जानते हुये कि आप परमेश्वर की संतान हैं। और वह आपके साथ में है और वह कहता है यशयाह 41ः10 में मत ड़र मैं तेरे साथ में हूँ।
इसलिये यदि लोग आपके विरोध में हैं तो आप डरें नहीं बस आपको आगे बड़ते रहना है। तो प्रभु इसहाक की तरह आपके कामों पर आशीष देगा। इसलिये धीरज धरें और प्रार्थना में लगें रहें लोग कितनी भी रूकावटे और बाधाओं को आपके जीवन में क्यों न ला जायें लेकिन जब तक प्रभु आपके साथ में हैं तब तक कोई भी आपका नुकसान नहीं कर सकता है। प्रभु आपको इस बचन के द्वारा बहुतायत से आशीष दे आमीन।
प्रार्थनाः- प्रभु जी हम प्रार्थना करतेे हैं। कि चाहे लोग हमारे विरोध में कितने भी क्यों न हो जायें लेकिन हम ड़रें नही और घबराये नहीं और अपने कार्य को आगे बढ़ाते जायें ये जानकर कि इसहाक की तरह आप हमारे साथ में हो और एक दिन आप हमारे काम में हमें जरूर विजय दिलायेंगे आमीन।