इसलिये हे मेरे दास याकूब, तेरे लिये यहोवा की यह वाणी है, मत ड़र; हे इस्राइल, विस्मित न हो; क्योंकि मैं दूर देश से तुझे और तेरे वंश को बंधुआई के देश से छुडा ले आऊँगा। तब याकूब लौट कर, चैन और सुख से रहेगा, और काई उसको ड़राने न पायेगा।
यिर्मयाह 30ः10
आप परमेश्वर के चुने हुये लोग हैं, आप उसकी निज प्रजा हैं। इसलिये वह आपको कहता है कि हे मेरे दास यहोवा की यह वाणी है मत ड़र तुझे डरने कि आवश्यकता नहीं हैं।
हो सकता है आपके जीवन में ऐसा समय चल रहा हो जब आप ड़र रहे हों घबरा रहें हों और आप सोच रहे हों कि क्या होगा कैसे होगा। आप कह रहे हों कि ये कैसी परिस्थिति में आके मैं फंस गया हूँ। इसलिये परमेश्वर की यह वाणी है मत ड़र, तुझे ड़रने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर तेरे साथ में है। वह कहते हैं हे इस्राईल विस्मित न हो, तुझे घबराने और व्याकुल होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मैं दूर देश से तुझे और तेरे वंश को बन्धुवाई के देश से छुड़ा ले आऊँगा और तुझे छुटकारा दूंगा। तू आज बन्धुवाई में है इसलिये डर रहा है। उन परिस्थितियों को देखकर तू डर रहा है। परन्तु हे इस्राइल हे याकूब तू ड़र मत, तू विस्मित मत हो, मैं तेरे लिये काम कारूंगा और तुझे उस बन्धुवाई के देश से, और उस दुष्ट राजा से छुटकारा दूंगा। तब याकूब लौटकर चैन और सुख से रहेगा।
यिर्मयाह 30ः11 में परमेश्वर का वचन कहता हैै ’’यहोवा की यही वाणी है, तुम्हारा उद्धार करने के लिये मैं तुम्हारे संग हूँ’’ और तुम्हें छुटकारा देने के लिये और बचाने के लिये मैं तुम्हारे संग में हूँ। इसलिये तुम ड़रो नहीं, क्योंकि आपके जीवन में वह दिन आने वाला है जब आप सुख और चैन से रहेंगे और कोई भी ड़रने का कारण आपके पास न रहेगा। प्रभु आपको इस वचन के द्वारा बहुतायत से आशीष दे आमीन।
प्रार्थनाः- प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं कि हम अपनी विपरीत परिस्थितियों को देखकर ड़रें नहीं बल्कि इस बात पर विश्वास करें कि हमारा परमेश्वर बचाने वाला और छुड़ाने वाला परमेश्वर है। आमीन।