दोस्तों Pastor P.K. Masih और Amrita Masih हिंदी बाइबल मैसेज में आपका स्वागत करते हैं, Pastor P.K. Masih को प्रभु यीशु ने 2009 में चुना, उन्होंने प्रभु यीशु पर विश्वास किया और अपना जीवन प्रभु को समर्पित किया । प्रभु उन्हें वचनो के द्वारा उत्साहित करने के लिए इस्तेमाल कर रहें है,और वे Prayer Tower के माध्यम से और अलग अलग Social Media के माध्यम से प्रभु का सेवा कार्य कर रहे हैं, और बहुत से लोग प्रार्थनाओं के द्वारा और वचनों के द्वारा प्रभु यीशु को जान रहे हैं और आशीषित हो रहे हैं
दोस्तों हो सकता है आप जीवन मे अनेक प्रकार की समस्याओं, परेशानियों, चिंताओं, बीमारियों, असफलताओं, बाधाओं, रुकावटों, परीक्षाओं एवं कठिन समयों से होकर गुजर रहे हों, और आप निराश हो गये हों और आपका विश्वास धीरे धीरे कम हो रहा हो, तो हम आपको बाइबिल के वचनों के द्वारा इस जीवन मे और मसीह विश्वास में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करना चाहते है और विशेषकर हम आपके लिए, आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे ताकि प्रभु यीशु आपको जीवन के इन कठिन समयों से बाहर निकाले और आपके जीवन को आशीषित करे, और आप मसीह विश्वास में बढ़ते चले जाएं