तब यहोवा परमेश्वर जो दिन के ठंड़े समय वाटिका में फिरता था उसका शब्द उन को सुनाई दिया। तब आदम और उसकी पत्नी वाटिका के वृक्षों के बीच यहोवा परमेश्वर से छिप गए।
उत्पत्ति 3ः8
बहुत से भाई-बहन हैं जब उनसे कुछ गलत काम हो जाता है या वे किसी पाप में गिर जाते हैं तो वे परमेश्वर से छिपने लगते हैं, और सोचते हैं कि परमेश्वर को पता नहीं चलेगा। कुछ ऐसे भी भाई-बहन हैं जब उनके जीवन में कुछ समस्या आती है तो वे परमेश्वर के पास नहीं जाते और सोचते हैं कि हम इस समस्या से अपने आप ही निपट लेंगे। परन्तु ऐसी परिस्थितियों में आप कभी भी परमेश्वर से छीपने की कोशिश न करें, क्योंकि आप जितना परमेश्वर से छिपने का प्रयास करेंगे उतना ही आप अपने आप को परिक्षा में डालेंगे। इसलिये जितना हो सके आप अपने आप को परमेश्वर के सामने प्रगट करें। क्योंकि जितना आप परमेश्वर के सामने अपने आप को प्रगट करेंगे उतना आप परमेश्वर की दया और करूणा को अपने जीवन में देखेंगे।
उत्पत्ति 3ः8 में हम देखते हैं। जब परमेश्वर वाटिका में घूमने आये तो आदम और हवा ने परमेश्वर के कदमों की आहट को सुना और उन्होंने अपने आप को वृक्षों के बीच छुपा लिया ताकि परमेश्वर उनको देख न सके। क्योंकि उन्होंने परमेश्वर की आज्ञा का उलंघन कर दिया था और उन्होंने अपने आप को परमेश्वर के सामने प्रगट नहीं किया अपितु वे परमेश्वर के भय के कारण छिप गये। जब उन्होंने अपने आप को परमेश्वर से छिपाया तब उन्होंने अपने आप को परिक्षा में डाल दिया और फिर परमेश्वर ने उनको पाप करने के कारण श्राप दिया। क्या होता कि यदि आदम और हवा अपने आप को परमेश्वर के सामने न छिपाते परन्तु परमेश्वर के सामने अपने आप को प्रगट कर देते और परमेश्वर से दया और क्षमा कि याचना करते और कहते कि प्रभु हमसे गलती हो गयी, हमने अंजाने मे तेरी आज्ञा को तोड़ दिया इसलिये हमें क्षमा करें। हम जानते हैं कि हमारा परमेश्वर दयालू , अनुग्रहकारी, करूणा करने वाला, विलम्ब से कोप करने वाला परमेश्वर है। इसलिये यदि आदम और हवा परमेश्वर से क्षमा माँगते और परमेश्वर के सामने अपने आप को प्रगट कर देते या अपनी गलती को मान लेते, तो परमेश्वर उन्हें क्षमा कर देते।
परन्तु यहाँ पर देखते हैं कि उन्होंने अपनी गलती को नहीं माना और एक दूसरे पर दोष लगाया, और परमेश्वर से छिप गये, इस प्रकार उन्होंने अपने आप को परिक्षा में ड़ाल दिया। इसलिये आप भी अपने आप को परिक्षा में न ड़ालें बल्कि परमेश्वर के सामने अपने आप को प्रगट करें और अपनी गलति को परमेश्वर के सामने मान लें। हम जानते हैं कि हमारा परमेश्वर कितना दयालू है। भले ही परमेश्वर ने उनको दण्ड़ दिया, परन्तु परमेश्वर ने उनके लिये अंगरखे भी बनाये क्योंकि परमेश्वर दया करने वाला परमेश्वर है।
इसलिये आप भी परमेश्वर से अपने पापों को न छिपायें। परमेश्वर से कहें कि प्रभु मुझे मेेरे पापों के लिये क्षमा करें, और आज के बाद मैं इस प्रकार की गलती को नहीं दोहराऊँगा। जब आप इस प्रकार से परमेश्वर के सामने अपने पापों को मान लेंगे तो प्रभु आप पर दया करेगा और आपके गुनाहों को क्षमा करेगा।
प्रभु आपको इस वचन के द्वारा आशीष दे।
प्रार्थनाः- प्रभु जी हम प्रार्थना करते हैं। कि हम हमेेशा आपकी आज्ञाओं का पालन करते रहें और यदि कभी हम पाप में गिर जायें तो हम आपसे छिपें नहीं परन्तु आपके सामने अपने पापों को मान लें और अपनी गलती को दोबारा न दोहराऐं, यीशू के नाम से आमीन।